Delhi leg of Pro Kabaddi League is going to start soon. Dabang Delhi would like to perform well in their home leg starting from 24th August. Meanwhile, OneIndia spoke to Dabang Delhi captain Joginder Singh Narwal in an exclusive interview. Joginder Narwal said that the team would like to win the title this time. He described the team's performance very good so far. He said that he is satisfied with the performance so far. According to Joginder, doing well for the Raiders is very important for the team. Joginder has expressed the hope that the Delhi team will be able to perform well in the home leg.
प्रो कबड्डी लीग में जल्द ही दिल्ली लेग के मुकाबले शुरू होने जा रहे हैं। ऐसे में दबंग दिल्ली की टीम 24 अगस्त से शुरू हो रहे अपने होम लेग में अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी। इस बीच दिल्ली के कप्तान जोगिंदर सिंह नरवाल से वनइंडिया ने एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में बात की। जोगिंदर नरवाल ने बताया की टीम इस बार चैंपियन बनना चाहेगी। उन्होंने टीम के अब तक के प्रदेशन को काफी अच्छा बताया। उन्होंने कहा की वो अब तक के प्रदर्शन से संतुष्ट हैं। जोगिंदर के अनुसार रेडर्स का अच्छा करना टीम के लिए काफी अहम है। जोगिंदर ने उम्मीद जताई है की दिल्ली की टीम होम लेग में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होगी।
#JoginderSinghNarwal #ProKabaddiLeague2019 #DabangDelhi